आज की ख़बरपंजाब

अमृतसर में 35 करोड़ की हेरोइन जब्त

पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 35 करोड़ की हेरोइन के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर फॉच्र्यूनर कार में घूम रहा था, लोहारका रोड पर लगाए गए नाके में पुलिस ने आरोपी को पकडऩे में सफलता हासिल की। पूछताछ में पता चला कि फॉच्र्यूनर कार में घूमने वाला शख्स फिरोजपुर के सिविल सर्जन का ड्राइवर है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गुरवीर सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने जानकारी दी कि अमृतसर सीआईए स्टाफ ने लोहारका रोड पर नाकाबंदी के दौरान गुरवीर सिंह नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसके पास से पांच किलो 100 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।

जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 35 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। आरोपी ने बताया कि वे अमृतसर बॉर्डर से इस खेप को रिकवर कर अपने साथ फिरोजपुर लेकर जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि तस्कर गुरवीर सिंह मात्र साधारण ड्राइवर है, जो कॉन्ट्रैक्ट पर 2021 से सिविल सर्जन कार्यालय में लगा हुआ था। कुछ समय पहले ही वो तस्करी के नेटवर्क से जुड़ा था। गलत काम में पैसा देख वे लालच में फंस गया और नशे की तस्करी शुरू कर दी। इस नेटवर्क में उसका एक साथी भी है। जब उसने इस काम को शुरू किया, तो तस्करी के लिए उसने अमृतसर सेक्टर को चुना था।

यह भी पढ़ें ...  गोल्डी बरार कनाडा की मोस्ट वांटेड सूची से बाहर
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button