आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ सकते हैं सिद्धू मूसेवाला के पिता
बठिंडा लोकसभा सीट
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू बठिंडा से आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ सकते हैं. बलकौर सिंह के मैदान में आने से सारे समीकरण बदलने की उम्मीद है.
लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में गतिविधियां जारी हैं. पंजाब में भी राजनीतिक पार्टियां पूरी ताकत से प्रचार में जुटी हुई हैं. इस बीच सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतार रही हैं, इसके साथ ही कुछ पार्टियों के उम्मीदवार टिकट न मिलने पर पार्टियां बदलते भी नजर आ रहे हैं. ज्यादातर पार्टियों ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं, अब इसी बीच बड़ी लोकसभा सीट बठिंडा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.
बता दें कि शिरोमणि अकाली दल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को बठिंडा से मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने जीत मोहिंदर सिद्धू को टिकट दिया है. सत्ताधारी पार्टी आप ने बठिंडा से गुरमीत सिंह खुदियां को अपना उम्मीदवार बनाया है. अगर बलकौर सिंह बठिंडा से आजाद चुनाव लड़ते हैं तो बठिंडा पंजाब की हॉट सीट बन सकती है और टक्कर देखने को मिलेगी.