
Rahul Gandhi in Chandigarh: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज चंडीगढ़ आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव-2024 के बीच राहुल का चंडीगढ़ में यह पहला दौरा है। राहुल यहां ‘संविधान सम्मान सम्मेलन’ में शामिल होंगे. इससे पहले राहुल गांधी हरियाणा के 2 जिलों में जनसभा को संबोधित करेंगे। हरियाणा में राहुल की पहली जनसभा दोपहर 12:30 बजे चरखी दादरी में होगी और इसके बाद दोपहर 2:10 बजे वह सोनीपत में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं इसके बाद शाम 4:15 बजे राहुल गांधी चंडीगढ़ में ‘संविधान सम्मान सम्मेलन’ में शामिल होने पहुंचेंगे।