आज की ख़बरराजनीति

“इंडिया” गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता के गांवों में दौरे

रादौर/यमुनानगर, 12 मईLok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और कुरुक्षेत्र लोकसभा से ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता ने रविवार को रादौर विधानसभा के गांवो के दौरे किए। उन्होंने अपनी चुनावी यात्रा सुबह आठ बजे रादौर से शुरू की। इसके बाद दामला, दौलतपुर, कामी माजरा, रायपुर, मंडौली, कलानौर होते हुए नागल में समाप्त की। इस मौके पर उनके साथ विधायक बिशन लाल सैनी, आदर्शपाल सिंह, ओमप्रकाश गुर्जर, विशाल सैनी, सरदार अमरजीत सिंह, रणधीर सिंह, करमबीर बूटर, विकास सैनी, भीम सिंह राठी, नाथीराम, करनैल सिंह, दिलबाग सिंह, राजबीर सिंह, धर्म सिंह, सौरव सिंगला, निशु बैरागी, राजपाल और ज्ञानचंद ठेकेदार मौजूद रहे।

 

उन्होंने कहा इस प्रदेश में जितना नशा बीजेपी के राज में फैला उतना कभी नहीं फैला। हर गांव और हर घर तक नशा पहुंच गया है। ओवरडोज की वजह से युवा अपनी जान गंवा रहे हैं। नेताओं और पुलिस की मिलीभगत के बिना इतने बड़ स्तर पर नशे का कारोबार संभव नहीं है। सरकार ने आज तक जहरीली शराब हुई 50 लोगों की जांच पूरी नहीं होने दी। हरियाणा की अवैध शराब का कारोबार गुजरात और दिल्ली तक जाता है।

यह भी पढ़ें ...  "नाटकों में नकली गुरु घरों के दृश्य नहीं फिल्माए जाएंगे" सिंह साहब ने लगाई रोक
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button