आज की ख़बरदेश विदेश

एमेजॉन और फ्लिपकार्ट के वेंडर्स पर ईडी की छापामारी

नई दिल्ली

एमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी नामी ई-कॉमर्स कंपनियों से जुड़े कुछ विक्रेताओं पर ईडी ने छापामारी की है। यह छापामारी देश भर में 15 से 16 ठिकानों पर की गई है। विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम के तहत यह कार्रवाई की गई है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि एजेंसी ने कॉम्पटिशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सीसीआई ) की जांच के बाद यह एक्शन लिया है।

सीसीआई ने अपने ऐक्शन में पाया था कि दोंनों कंपनियों ने स्थानीय प्रतिस्पर्धी नियमों का उल्लंघन किया है और गलत तरीके से सेलर्स को प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने की परमिशन दी है। प्रतिस्पर्धा आयोग ने अपनी जांच में पाया था कि इन कंपनियों ने ऐसे सेलर्स को छूट देकर नियमों का उल्लंघन किया है। इन सेलर्स ने बड़े पैमाने पर डिस्काउंट दिए और कई नियमों का उल्लंघन किया। इससे दूसरी कंपनियों को नुकसान पहुंचा। वहीं ऐसे कुछ सेलर्स को लेकर जांच की जा रही है, जिन्होंने एमेजॉन और फ्लिपकार्ट का इस्तेमाल किया।

यह भी पढ़ें ...  विस्फोटकों के साथ छह नक्सली गिरफ्तार
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button