Kejriwal 10 Guarantees: आम आदमी पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव-2024 के चलते देश के लिए 10 गारंटियां ऐलान कीं हैं। ये सभी 10 गारंटियां ‘केजरीवाल की गारंटी’ नाम से जनता के सामने लाई गईं हैं।
केजरीवाल ने कहा कि, मेरी गिरफ़्तारी के कारण गारंटियों के ऐलान में देरी हुई लेकिन अभी भी चुनाव के कई चरण बाकी हैं। केजरीवाल ने बताया कि, मैंने अभी इंडिया गठबंधन के अपने दूसरे साथियों के साथ इन गारंटियों पर चर्चा नहीं की है लेकिन मुझे नहीं लगता है कि इंडिया गठबंधन में किसी को भी मेरी इन गारंटियों से एतराज होगा।
केजरीवाल ने आगे कहा कि, जब ये ‘केजरीवाल की गारंटी’ हैं तो इनकी ज़िम्मेदारी मैं खुद लेता हूं कि मैं केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद अपने सभी साथियों से इन गारंटियों को पूरा कराऊँगा। क्योंकि ये 10 गारंटियां नये भारत का विजन हैं। ये सभी काम देश को मज़बूत करने वाले काम हैं और इन्हें अगले 5 साल में युद्ध स्तर पर पूरा किया जायेगा।