चंडीगढ़
चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष को पाकिस्तानी नंबर से धमकी; एचएस लकी को 2 बार कॉल आई, SSP से शिकायत कर सुरक्षा मांगी
Chandigarh Congress President:
चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष और स्थानीय लोकसभा सीट से चर्चित दावेदार हरमोहिंदर सिंह लकी को धमकी दी गई है. उन्हें एक पाकिस्तानी नंबर के जरिए व्हाट्सएप कॉल कर धमकी दी गई। एचएस लकी का कहना है कि, उन्हें दो बार पाकिस्तानी नंबर से कॉल की गई। जब पहली बार उन्होंने कॉल उठाई तो कॉल पर मौजूद शख्स ने उनका नाम लिया और इलाज कर देने की बात कही। इसके बाद उन्हें दोबारा भी उसी नंबर से कॉल आई. जो उन्होंने रिसीव नहीं की।
फिलहाल, धमकी भरे कॉल से एचएस लकी और उनके परिवार में चिंता और डर का माहौल है। एचएस लकी ने इस बारे में चंडीगढ़ एसएसपी कंवरदीप कौर को लिखित में सारी जानकारी दी है और शिकायत दर्ज कराते हुए अपने और अपने परिवार के लिए सुरक्षा मांगी है।