चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष को सुरक्षा देने काआदेश;एचएस लकी की जान को खतरा,
Chandigarh Congress President: पाकिस्तानी नंबर से धमकी मिलने के बाद चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष और स्थानीय लोकसभा सीट से चर्चित दावेदार हरमोहिंदर सिंह लकी को सुरक्षा देना का आदेश हुआ है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ पुलिस को अंतरिम आदेश देते हुए एचएस लकी को एक सशस्त्र निजी सुरक्षा अधिकारी की सुरक्षा प्रदान करने को कहा है। वहीं एचएस लकी को धमकी और उनकी जान पर खतरा मामले में हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ पुलिस को नोटिस जारी कर 1 जुलाई तक जवाब भी मांगा है।
जानकारी के अनुसार, हाईकोर्ट को बताया गया कि पाकिस्तानी नंबर से धमकी मिलने के बाद एचएस लकी ने चंडीगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), सेक्टर 3 पुलिस स्टेशन और मोहाली एसएसपी के पास शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद हाईकोर्ट का रुख किया गया। वहीं एचएस लकी की तरफ से दाखिल याचिका और दलील को सुन हाईकोर्ट ने यह माना कि लकी को काफी खतरे का आभास है