चंडीगढ़ में वोट बनवाने के लिए आज आखिरी तारीख; चुनाव आयोग ने कहा

Chandigarh New Voter Registration: लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर मैदान में उतरे नेता अपनी जीत के लिए जी-जान लगाए हुए हैं। लेकिन उनकी किस्मत का फैसला लोगों को करना है। उन लोगों को जो वोटर हैं। इसीलिए वो लोग जो वोटर बनने के लिए योग्य तो हैं पर अब तक वोटर के तौर पर रजिस्टर्ड नहीं हुए हैं तो उनके लिए आज आखिरी मौका है। दरअसल, चंडीगढ़ में वोट बनवाने को लेकर पिछले कई दिनों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं चंडीगढ़ में वोट बनवाने के लिए आज आखिरी तारीख है। चंडीगढ़ चुनाव आयोग की तरफ से जारी अब तक की सूचना के अनुसार, आज के बाद लोकसभा चुनाव के लिए चंडीगढ़ में कोई नया वोट नहीं बनेगा।
आयोग ने कहा- मौका न चूकें लोग
वोट बनवाने को लेकर चंडीगढ़ चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी जा रही है। आयोग ने कहा है कि, लोग दुनिया के इस सबसे बड़े चुनाव में भाग लें। इसीलिए यदि उन्होंने अभी तक वोटर के तौर पर खुद को रजिस्टर्ड नहीं किया है तो ये मौका न चूकें। आयोग ने कहा- लोग वोटर के तौर पर रजिस्टर्ड होने के लिए अपने मोबाइल में Voter Helpline App डाउनलोड कर सकते हैं। यहां से वह आसानी से वोट बनवाने के लिए अप्लाई कर पाएंगे। इसके अलावा चंडीगढ़ चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाकर वोट बनवाने के लिए अप्लाई किया जा सकता है। वहीं यदि कोई समस्या आती है तो लोग आयोग के टोल-फ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं या complaints@eci.gov.in पर मेल भी कर सकते हैं।