CM Yogi Live From Chandigarh: बीजेपी के तेजतर्रार नेता और उत्तर प्रदेश के फायरब्रांड सीएम योगी आदित्यनाथ आज सोमवार को चंडीगढ़ में लोकसभा उम्मीदवार संजय टंडन के समर्थन में जनता से वोट की अपील करने पहुंचे। सीएम योगी ने मलोया में आयोजित जनसभा कार्यक्रम में शिरकत की और जनता को संबोधित किया। इस दौरान योगी के लिए जनता के बीच जमकर हूटिंग हो रही थी। जनता में योगी का क्रेज बढ़ चढ़कर देखा गया.
वहीं इस जनसभा कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ मंच पर सांसद किरण खेर, लोकसभा उम्मीदवार संजय टंडन और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सीएम योगी को माता की चुनरी ओढ़ाकर उनका मंच पर स्वागत किया गया। साथ ही भगवान भोलेनाथ की एक सुंदर तस्वीर और हनुमान जी की गदा भेंट की गई।