हिमाचल
चिट्टे के साथ पकड़ी लडक़ी, पहले से चल रहे हैं 4 केस
जवाली। जिला पुलिस नूरपुर ने नशा माफिया के खिलाफ चलाए गए आभियान में दो अलग-अलग जगहों पर चिट्टा माफिया को पकड़ा है। पहले मामले में पुलिस थाना इंदौरा के तहत तमौता में कल्पना के मकान से 8.40 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। उसके खिलाफ पहले ही थाना इंदौरा में नशा के चार केस चल रहे हैं।
एक अन्य मामले में छन्नी में बलविंदर कुमार से 11.2 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इसके खिलाफ भी थाना इंदौरा में नशा के दो केस चल रहे हैं। एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने दो अल्फा-अलग स्थानों पर चिट्टा माफिया से चिट्टा बरामद किया है। दोनों के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि चिट्टा माफिया को बख्शा नहीं जाएगा।