आज की ख़बरभारत

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एनकाउंटर; भारतीय सेना ने 1 आतंकी को किया ढेर;

ammu-Kashmir Terrorist Killed: जम्मू-कश्मीर में बीते कई दिनों से आतंकियों की हलचल तेज हो रखी है। जहां ऐसे में जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में सेना और आतंकियों के बीच लगातार मुठभेड़ जारी है। आतंकियों के सफाए के लिए भारतीय सेना अब फुल ऑपरेशन मोड में है। सेना की कार्रवाई से आतंकी या तो भागने को मजबूर हो रहे हैं या फिर जान से हाथ धो बैठ रहे हैं। भारतीय सेना ने अब जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एक आतंकी को मार गिराया है। बुधवार सुबह सेना ने यह बड़ी कार्रवाई की।

बताया जाता है कि, कुपवाड़ा जिले के कोवुत इलाके में सेना को आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिली थी। जिसके बाद भारतीय सेना ने सीआरपीएफ़ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी बीच जब बुधवार सुबह सेना ने आतंकियों को घेर लिया तो इस दौरान आतंकी फायरिंग करने लगे। जिसके बाद जवाबी कारवाई में सेना ने भी ताबड़तोड़ गोलीबारी की और इस बीच एक आतंकी को मार गिराया गया। हालांकि, इस एनकाउंटर में सेना का एक जवान (NCO) भी घायल हुआ है। वहीं क्षेत्र में अन्य आतंकियों को लेकर ऑपरेशन जारी है।

यह भी पढ़ें ...  नए साल का स्वागत…नैनीताल में नववर्ष की धूम, जमकर थिरके पर्यटक और लोग
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button