
बुट्टा मंडी पंजाबी गायक
पंजाब के जालंधर के बूटा मंडी में गायक साहिल शाह के घर पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी । सिंगर को कुछ दिनों से जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. गायक का दावा है कि गैंगस्टर उसे विदेशी नंबर से कॉल करके अपने साथ काम करने के लिए दबाव बना रहे हैं। जिस वक्त उनके घर पर फायरिंग हुई, उस वक्त वह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ गए हुए थे.
शाह ने कहा कि जब वह लौटे तो घर के दरवाजे पर गोलियों के निशान देखे. मौके पर कुछ खोखे भी बरामद हुए हैं. साहिल ने तुरंत परिवार के बाकी लोगों को इसकी जानकारी दी। जिसने पुलिस को सूचना दी.
साहिल ने बताया कि वह गाने भी लिखते हैं। कुछ लोग उन्हें लगातार गाने लिखने के लिए बुला रहे थे. उन्होंने उन कॉल करने वालों को नजरअंदाज कर दिया. उसे नहीं पता था कि बदमाश उसके घर पर फायरिंग कर देंगे. पुलिस को मौके से गोली का एक खोखा भी मिला है.