आज की ख़बर
नरेंद्र मोदी का वारिस कौन; अमित शाह का नाम या कोई और?
लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैदान में डटे पड़े हैं। पीएम मोदी रविवार को पश्चिम बंगाल के हुगली में रैली को संबोधित करने पहुंचे। जहां इस दौरान पीएम मोदी ने अरविंद केजरीवाल और विपक्ष के उस बयान पर पलटवार कर दिया। जिसमें उनके वारिस यानि उनके बाद पीएम पद की उम्मीदवारी किसे मिलेगी? इसे लेकर सवाल उठाए जा रहे थे।
विपक्ष को जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा- मोदी के वारिस कौन हैं? मुझे किसके लिए छोड़ना है? मेरे वारिस तो मेरे देशवासी हैं। पीएम मोदी ने कहा- सामान्य तौर पर हमारे परिवार में जो बड़ा होता है, मुखिया होता है। उसकी इच्छा होती है कि उसके मरने के बाद उसके बच्चों को दिक्कत न हो। इसलिए वो अपने वारिस को कुछ देकर जाना चाहता है। उसके लिए कुछ छोड़कर जाना चाहता है।