आज की ख़बरहरियाणा

पंचकूला में सड़क किनारे गडे में गिरकर दुर्घटना के शिकार हो रहे हे आने जाने वाले

पंचुकला। Due to administrative negligence: नेशनल हाईवे फ्लाईओवर बन रहे सेक्टर 20 के पास एक पंचकूला में सड़क किनारे एक गडे में गिरकर बार बार दुर्घटना के शिकार हो रहे हे आने जाने वाले निवासी ।गड़े के पास कोई नही था।  देर रात निशान अंधेरा होने की वजह से गडे में गिरकर व्यक्ति की गई जान।

मौके पर आए जांच अधिकारी मैनपाल सिंह ने बताया कि हमको रात 11 बजे डायल 112 से सूचना मिली थी। कि एक व्यक्ति सेक्टर 20 के पास हाईवे के पास एक गडे में गिर गया है। हम मौके पर गए वहां पर पूरी सड़क को तोड़कर उसमें गडा किया हुआ था। और उसमें बाइक गिरी हुई थी। और व्यक्ति काफी लहू लुहान हालात में घायल पड़ा है। हमने काफी मशक्कत के बाद व्यक्ति को अंदर से निकाला और सेक्टर 6 हॉस्पिटल पहुँचाया। जहाँ देर रात व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें ...  मंत्री हरजोत सिंह बैंस:पंजाब की भगवंत मान सरकार शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button