पंजाब
पंजाब में बीजेपी-अकाली दल के नेताओं की AAP में जॉइनिंग;
Punjab Leaders Joins AAP: पंजाब में नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला लगातार जारी है। जहां इस कड़ी में अब बीजेपी ओबीसी फ्रंट के सचिव कुलदीप सिंह शंटी और अकाली दल के एससी विंग के दोआबा महासचिव गुरदर्शन लाल आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं।
दोनों नेताओं को सीएम भगवंत मान ने पार्टी जॉइन कराई, इस दौरान जालंधर से पार्टी प्रत्याशी पवन कुमार टीनू की मौके पर मौजूदगी रही। वहीं बीजेपी-अकाली दल के अलावा कांग्रेस को भी झटका लगा है। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) पंजाब के उपाध्यक्ष राहुल शर्मा ने आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली है।