पंजाब में लोकसभा चुनाव कराने का काम सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. वोटिंग शुरू होते ही मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें लग गईं. भीषण गर्मी के बावजूद लोगों में चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. चुनाव कार्य शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. आपको बता दें कि पंजाब में अब तक 9.64 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.
आपको बता दें कि पंजाब में 3 बजे तक 46.38 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. इसके साथ ही अमृतसर में 41.74 फीसदी, आनंदपुर साहिब में 47.14 फीसदी, बठिंडा में 48.95 फीसदी, फरीदकोट में 45.16 फीसदी, फतेहगढ़ साहिब में 45.55 फीसदी, फिरोजपुर में 48.55 फीसदी, गुरदासपुर में 49.10 फीसदी, होशियारपुर में 44.65 फीसदी, जालंधर में 45.66 फीसदी मतदान हुआ , खडूर साहिब में 46.54 प्रतिशत, लुधियाना में 43.82 प्रतिशत, पटियाला में 48.93 प्रतिशत और संगरूर में 46.84 प्रतिशत मतदान हुआ।
► शिरोमणि अकाली दल (ए) के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान, जो लोकसभा क्षेत्र संगरूर से चुनाव लड़ रहे हैं, ने अपने पैतृक गांव तलानी पहुंचकर अपना वोट डाला। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि उन्होंने संगरूर हलके में जबरदस्त विकास किया है, जिसे देखकर संगरूर निवासी इस बार उन्हें दोबारा चुनकर सेवा का मौका जरूर देंगे। 46.38 फीसदी वोटिंग