पंजाब में BJP-अकाली दल का गठबंधन होगा! गृह मंत्री अमित शाह ने ये क्या बयान दिया, राजनीतिक हलचल बढ़ी

Punjab BJP-Akali Dal Alliance: लोकसभा चुनाव-2024 के मौके पर एक बार फिर बीजेपी और अकाली दल में गठबंधन हो सकता है। या यूं कहें कि होने जा रहा है। दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह ने BJP-अकाली दल गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। शाह ने यह पुष्टि की है कि शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत लगातार जारी है और अगले दो से तीन दिनों में स्थिति साफ हो जाएगी। फिलहाल सीटों पर एक-दूसरे को ऑफर दिया जा रहा है।
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने एक न्यूज़ चैनल शो में शामिल होने के दौरान अकाली से गठबंधन को लेकर यह बयानबाजी की। ज्ञात रहे कि, BJP-अकाली दल गठबंधन को पहले भी कई बार खबरें सामने आईं लेकिन बाद में वे खबरें सिर्फ हवा रह गईं। बीजेपी-अकाली गठबंधन को लेकर कुछ साफ नहीं हो पाया। लेकिन शाह के बयान से अब यह साफ हो गया है कि पंजाब में अकाली और बीजेपी साथ-साथ लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। मालूम रहे कि किसान आंदोलन के दौरान अकाली दल ने बीजेपी और NDA से गठबंधन तोड़ लिया था।