Punjab News: लोकसभा चुनाव के बीच पंजाब में नेता लगातार पाला बदल रहे हैं। सोमवार को एक बार फिर बीजेपी, अकाली और कांग्रेस के कई नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। सभी नेताओं की खुद सीएम भगवंत मान ने जॉइनिंग कराई। बता दें कि, जालंधर में सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष प्रदीप खुल्लर अपने साथियों और अकाली दल के कई अन्य नेताओं के साथ आप के कुनबे में शामिल हुए।
इसके अलावा पंजाब यूथ कांग्रेस के महासचिव चुस्पिंदरबीर चहल ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थामा। चहल 2022 के विधानसभा चुनाव में मानसा से टिकट के दावेदार थे, लेकिन पार्टी ने उस वक्त सिद्धू मूसेवाला को टिकट दे दिया। जिसके बाद से चहल पार्टी से नाराज चल रहे थे। इसके अलावा श्री अमृतसर साहिब में अटारी से कांग्रेस के हलका प्रभारी तरसेम सिंह सियालका ने अपने साथियों सहित आम आदमी पार्टी में जॉइनिंग की।