मोगा
एक युवक पहले से शादीशुदा होने के साथ दो बेटियों का पिता है। इसके बावजूद उसने दो साल पहले एक युवती को प्रेम जाल में फसा कर उससे शादी कर ली। उससे भी एक साल का बेटा है। पहली पत्नी ने अदालत में दहेज उत्पीडऩ व बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने का पति पर केस कियार्। दूसरी पत्नी ने तलाक देने से इनकार करने पर गुस्सा, पति ने चार नवंबर को घर में आकर सीसीटीवी कैमरे बंद कर डीवीआर उखाड़ा। वाइ-फाई बंद कर पत्नी को पीटा। दूसरे दिन सुबह तीन दोस्तों के साथ आकर दीवार बांधकर अंदर आया दो गोलियां चलाई। पहली गोली से वह बाल बाल बच गई। दूसरी गोली टांग पर लगी। घर के सामान में तोडफ़ोड़ कर गाड़ी से फरार हुए। पति की पहली पत्नी ने फोन पर धमकाया, जो गोली टांग पर लगी, तलाक ना दिया तो अगली गोली सीने पर लगेगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को एंबुलेंस से सिविल अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने पति एपहली पत्नी समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। महिला का कहना है कि गुरविंदर ने उससे कहा कि वह अपनी पत्नी को जल्द ही तलाक दे देगा विकास पर भरोसा किया। पुलिस उसके बयान दर्ज करने के बाद पति , उसकी पहली पत्नी,दोस्त, के खिलाफ धारा 109,332बी,115(2),351(2),324(4),61(2) बीएनएस व असला एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। महिला का कहना है कि पति ने वारदात की योजना पहले ही बना ली थी। जिसके चलते उसने पहले घर से सीसीटीवी कैमरे हटाए, ताकि वारदात उसमें कैद ना हो जाए। उसके बाद वारदात को अंजाम दिया।