पुलिस ने फार्म हाउस पर छापा मारा जहां अफीम के सैकड़ो पौधे किए बरामद
Police raided the farm house: डेराबस्सी नगर परिषद में पहली बार अफीम की खेती पाई गई है। डेराबस्सी के एएसपी वैभव चौधरी की अगुवाई में पुलिस ने फार्म हाउस पर छापा मारा जहां अफीम के सैकड़ो पौधे, डोडे और लाल फूल बरामद किए गए। डेराबस्सी पुलिस अफीम के पौधों की डोडे और फूल, डोडे समेत पौधों की गिनती करने में व्यस्त थी। पुलिस ने मौके से खेत मालिक हरविंदर सिंह पुत्र सरवन सिंह वासी डेराबस्सी को भी गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
एसपी वैभव चौधरी ने बताया कि अफीम के पौधों की खेती परमिट या लाइसेंस लेकर ही की जा सकती है परंतु यहां पर हरविंदर सिंह ने किसी प्रकार का कोई लाइसेंस या परमिट नहीं लिया हुआ था। गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने डेराबस्सी थाना प्रभारी अजितेश कौशल एएसआई हरिश शर्मा समेत मौके पर एक दर्जन पुलिस कर्मियों के साथ दोपहर बाद छापा मारा। यह हरविंदर सिंह सैनी के खेतों के साथ बने बड़े के पीछे अफीम के बूटे एक तैयारी में लहलहाते दिखे। यह पौधे करीब 3 महीने पुराने थे