पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका और सरवन सिंह फिल्लौर श्री अकाल तख्त साहिब के सामने पेश हुए
अकाल तख्त साहिब मलूका में पेश हुए
जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह के नेतृत्व में पांच साहिबानों द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद आज पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका और सरवन सिंह फिल्लौर ने श्री अकाल तख्त साहिब पर अपना स्पष्टीकरण पेश किया है। आपको बता दें कि श्री अकाल तख्त साहिब ने अकाली सरकार के 17 पूर्व मंत्रियों से स्पष्टीकरण मांगा है. जिसके बाद कई पूर्व मंत्रियों ने श्री अकाल तख्त साहिब पर अपनी सफाई पेश की है.
गौरतलब है कि कल पूर्व मंत्री सोहन सिंह ठंडल, बीबी जागीर कौर और परमिंदर सिंह ढींडसा ने अपना-अपना स्पष्टीकरण पेश किया है.गौरतलब है कि 30 अगस्त को श्री अकाल तख्त साहिब पर हुई पंज सिंह साहिब की बैठक में जहां सुखबीर सिंह बादल को वेतनभोगी घोषित किया गया था, वहीं 17 पूर्व मंत्रियों को भी 15 दिनों के भीतर पेश होकर स्पष्टीकरण देने को कहा गया था इस आदेश पर सहमति जताते हुए जहां 7 पूर्व मंत्री पहले ही अपनी सफाई दे चुके हैं. अकाल तख्त साहिब मलूका में प्रकट हुए