Piyush Goyal in Chandigarh: लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण में हैं। जहां ऐसे में चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहीं राजनीतिक पार्टियां अपने प्रचार के लिए तेजी से सक्रिय हो गईं हैं। चंडीगढ़ में भी चुनाव प्रचार तेज हो गया है। बीजेपी के बड़े केंद्रीय नेता चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं। बुधवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल चंडीगढ़ पहुंचे और यहां संजय टंडन के समर्थन में प्रेस वार्ता की। इस दौरान गोयल ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। वहीं टंडन की तारीफ में कसीदे पढ़ें। इसके साथ ही बार-बार आप-कांग्रेस गठबंधन उम्मीदवार मनीष तिवारी द्वारा संजय टंडन को डिबेट करने को लेकर खुले चैलेंज पर भी पीयूल गोयल ने जवाब दिया।
यह भी पढ़ें ... भोपाल में आधी रात को उठे मदद के हाथ ब्रेन हेमरेज के मरीज की ट्रेन में पहुंचाई ऑक्सीजन