हिमाचल

मस्जिद पर महाभारत… किसी का सिर फूटा, किसी का पैर टूटा

संजौली में मस्जिद में हुए पत्थराव और लाठीचार्ज में किसी का सिर फूटा तो किसी का पैर फै्रक्चर हो गया। प्रदर्शन में एएसपी शिमला नवदीप सिंह सहित 14 लोगों को चोटें आई हैं। घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया है। घायलों में कई पुलिस कर्मी और कई स्थानीय लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान स्कूल से बच्चे लेेने जा रही एक महिला पर ही पुलिस ने डंडे बरसा दिए। मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर बुधवार को हुए प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों की भीड़ बेकाबू हो गई। हालत ऐसे थे कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। लाठी चार्ज के बाद कई लोगों ने पथराव किया।

इस दौरान एएसपी शिमला नवदीप सिंह की पीठ पर पत्थर लगा और एक पुलिस कर्मी के सिर में पत्थर लगने से सिर फट गया। इसके अलावा प्रदर्शन के दौरान हुइ झड़प के बीच एक महिला पुलिस कर्मी के पैर पर प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स गिरा दिया। इसके अलावा झड़प में घायल हुए अन्य लोगों और घायल पुलिस कर्मियों को एंबुलेंस से आईजीएमसी पहुंचाया गया। घायलों की पहचान पुलिस कर्मी प्रवीण शर्मा निवासी पुलिस लाईन कैथू, भूपेंद्र निवासी गांव चुनरा तहसील ठियोग जिला शिमला, दिनेश पुलिस कांस्टेबल एसपी ऑफिस शिमला, राजू निवासी राम नगर शिमला, महिला पुलिस कर्मी पूजा फस्ट आईआरवीएन वनगढ़, पुलिस कर्मी खेमराज, प्रभा शिवानी निवासी हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी संजौली, निशांत चौहान निवासी कुसम्पटी शिमला, साहिल निवासी शिमला, शुभम निवासी शिमला, किशोर कुमार निवासी घोड़ा चौकी शिमला, शिवम चोपड़ा और श्याम को चोटें आई हैं।

प्रदर्शन करने वालोंं पर दर्ज होगी एफआईआर

यह भी पढ़ें ...  कैबिनेट के निर्णय : सैकड़ों पदों पर होगी भर्ती, पीडि़तों को राहत,

शिमला के संजौली में मस्जिद विवाद में प्रदर्शनकारियों सहित पथराव करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। पुलिस आरोपियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी सहित ड्रोन की फुटेज खंगाल रही है। बुधवार को संजौली में प्रदर्शनकारियों की भीड़ बेकाबू हो गई और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस बीच कई लोगों ने भीड़ में पथराव भी किया। इसमें कई पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। प्रदर्शन की आड़ में पथराव करने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी। संजौली मस्जिद विवाद के प्रदर्शन से पहले ही पुलिस ने हिंदू जागरण मंच के कमल गौतम समेत पांच लोगों को डिटेन किया है। ऐेसे में अब प्रदर्शन की अनुमति लेने आए लोगों पर भी कार्रवाई करेगी। पुलिस सोशल मीडिया पर भी लोगों की भावनाओं को भडक़ाने वालों का भी पता लगा रही है। एएसपी शिमला नवदीप सिंह का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान पत्थराव करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। पुलिस सीसीटीवी और ड्रोन की फुटेज खंगाल रही है।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button