महादेव बुक बेटिंग केस में साहिल खान की बढ़ी मुश्किलें
Madev Book Betting Case: एक्टर साहिल खान मुसीबत में पड़ गए हैं. उन्हें मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया है. 15000 करोड़ रुपये के महादेव बुक बेटिंग मामले में मुंबई पुलिस की SIT ने साहिल खान से पूछताछ की थी. ये मामला पहले माटुंगा पुलिस ने दर्ज किया. इसके बाद इसकी जांच के लिए इसे क्राइम ब्रांच की साइबर सेल को ट्रांसफर किया गया और फिर SIT का गठन कर जांच आगे बढ़ाई गई.
एक शख्स हुआ गिरफ्तार
इस मामले में अब तक एक शख़्स को गिरफ्तार किया गया. इस FIR में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई मुस्तकीम, सौरभ चंद्राकर, रवि उपल, शुभम सोनी जैसे कई लोगों के नाम हैं.
बता दें कि इस मामले में कई सेलेब्स के नाम सामने आए थे. साहिल खान को बेटिंग ऐप की एक पार्टी जो कि दुबई में हुई थी, उसमें नजर आए थे. साहिल खान के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई थी. एक्टर पर IPC की धारा 420,467,468,471,120(B) और जुआ एक्ट, IT एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.