चंडीगढ़मनोरंजन

मिस एंड मिसेज ट्राई सिटी सीजन1 का ग्रैंड फिनाले 10 मार्च चंडीगढ़ क्लब में

चंडीगढ़ ,

अगस्त से शुरू मिस एंड मिसेज ट्राई सिटी सीजन1 के ऑडिशन राउंड्स के बाद अब फिनाले का वक्त आ गया है । रविवार को ग्रैंड फिनाले से पहले 5, 6,7, 8 को स्वागत बैंकेट पंचकूला में ग्रूमिंग सेशन आयोजित होंगे । पहले दिन मंगलवार को सुबह 10 बजे से डिक्शन , कैट वाक , पर्सनालिटी डेवेलपमेंट , स्किन केयर व हाइजीन , फैशन इंडस्ट्री , पंजाबी सिनेमा , योग, मेडिटेशन पर विभिन्न सेशन होंगे जिनमें पूर्व मिस इंडिया अपराजिता शर्मा , मोटिवेशनल स्पीकर व पूर्व आईएएस विवेक अत्रे व जानी मानी स्किन स्पेशलिस्ट , फ़िल्म डायरेक्टर सभी फाइनलिस्ट को आल राउंड ग्रूमिंग सेशन द्वारा फिनाले के लिये ट्रेन करेंगी ।

 

पूर्व मिस इंडिया अपराजिता शर्मा व बी यु की फाउंडर का कहना है कि विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में कांफिडेंस , स्किल डेवलपमेंट, पर्सनल ग्रूमिंग व हाजिर जवाबी होना जरूरी है , इसी के प्रशिक्षण के लिए हम सभी हर फील्ड के एक्सपर्ट कंटेस्टेंट को ग्रूम कर रहे है ताकि फिनाले के बाद यह इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं के लिए सक्षम हो जाए।

यह भी पढ़ें ...  साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन ने पूर्व एआईएडीएमके नेता के खिलाफ किया मानहानि का मुकदमा दायर
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button