चंडीगढ़ ,
अगस्त से शुरू मिस एंड मिसेज ट्राई सिटी सीजन1 के ऑडिशन राउंड्स के बाद अब फिनाले का वक्त आ गया है । रविवार को ग्रैंड फिनाले से पहले 5, 6,7, 8 को स्वागत बैंकेट पंचकूला में ग्रूमिंग सेशन आयोजित होंगे । पहले दिन मंगलवार को सुबह 10 बजे से डिक्शन , कैट वाक , पर्सनालिटी डेवेलपमेंट , स्किन केयर व हाइजीन , फैशन इंडस्ट्री , पंजाबी सिनेमा , योग, मेडिटेशन पर विभिन्न सेशन होंगे जिनमें पूर्व मिस इंडिया अपराजिता शर्मा , मोटिवेशनल स्पीकर व पूर्व आईएएस विवेक अत्रे व जानी मानी स्किन स्पेशलिस्ट , फ़िल्म डायरेक्टर सभी फाइनलिस्ट को आल राउंड ग्रूमिंग सेशन द्वारा फिनाले के लिये ट्रेन करेंगी ।
पूर्व मिस इंडिया अपराजिता शर्मा व बी यु की फाउंडर का कहना है कि विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में कांफिडेंस , स्किल डेवलपमेंट, पर्सनल ग्रूमिंग व हाजिर जवाबी होना जरूरी है , इसी के प्रशिक्षण के लिए हम सभी हर फील्ड के एक्सपर्ट कंटेस्टेंट को ग्रूम कर रहे है ताकि फिनाले के बाद यह इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं के लिए सक्षम हो जाए।