उत्तर प्रदेश

राजभवन के पास कैदी वाहन में लगी भीषण आग,

लखनऊ: Fire in Prisoner Vehicle: यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को महिला कैदियों को लेकर जा रही पुलिस वैन में अचानक आग लग गई। वैन के चालक, महिला कैदियों और पुलिसकर्मियों ने समय रहते वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घंटों मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पा लिया। यह घटना राजभवन के पीछे माल एवेन्‍यू रोड की है। राहगीरों ने फायर ब्रिगेड को तत्‍काल सूचना दी। आग लगने से सड़क पर हड़कंप मच गया।

अग्निशमन विभाग के अफसर राजकुमार रावत ने बताया कि प्रिजन वैन महिला कैदियों को लेकर जा रहा था। राजभवन के पास वाहन में स्‍पार्किंग हुई और आग लग गई। पुलिसकर्मियों ने मुस्‍तैदी दिखाते हुए सभी महिला कैदियों को सुरक्षित नीचे उतार लिया। जैसे ही हमें सूचना मिली, हमने तत्‍काल दमकल के दो वाहन भेजे और आग पर काबू पाया। वैन में नौ महिला कैदी थीं जो पूरी तरह सुरक्षित हैं।

वैन में 10 पुलिसकर्मी भी थे

यह भी पढ़ें ...  CM योगी जनता से कहा-मोदी तीसरी बार PM बने तो 6 महीने के अंदर PoK भारत का होगा,

आग ने कुछ ही देर में पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया और आस पास हड़कंप मच गया। आनन फ़ानन दमकल विभाग को सूचना दी गई। वहीं स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने के लिए की पूरी कोशिश की। सूचना के बाद मौके पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर क़ाबू पाया। बता दें कि जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त वैन में नौ महिला बंदी और 10 पुलिसकर्मी मौजूद थे। CFO ने बताया कि क़रीब 12:15 बजे ग्राम उजरियां नियर मेट्रो हॉस्पिटल के पास आर एंटरप्राइजेज ई रिक्शा और राजधानी गैराज में आग लगने की सूचना मिली थी जिसे पूरी तरह से बुझा दिया गया है।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button