रामायण के ‘हनुमान’ दारा सिंह की बायोपिक बनाएगा उनका बेटा
Dara Singh Biopic: 1987 में आए रामानंद सागर के धारावाहिक ‘रामायण’ ने दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी थी. आज भी इस धार्मिक धारावाहिक को लोग बड़े चाव के साथ देखना पसंद करते हैं. आज भी इसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है.
रामायण ने कई कलाकारों को खास पहचान दिलाई थी. भगवान श्री राम के रोल में नजर आने वाले अरुण गोविल, माता सीता की भूमिका में नजर आने वाली दीपिका चिखलिया, लक्ष्मण जी के रोल में देखने को मिले सुनील लहरी और रावण के किरदार में जान फूंकने वाले अरविंद त्रिवेदी सहित अन्य कलाकारों को दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया.
वहीं हनुमान जी की भूमिका निभाने वाले दिवंगत एक्टर दारा सिंह ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया था. हनुमान जी के किरदार को निभाकर दारा सिंह को खास पहचान मिली थी. दारा सिंह अब इस दुनिया में नहीं है. लेकिन अब एक्टर के जीवन पर फिल्म बनने वाली है. खास बात यह है कि उनका किरदार उनका पोता निभाने वाला है.
बेटे विंदु बना रहे हैं पिता पर बायोपिक
दारा सिंह एक शानदार एक्टर तो थे ही इससे पहले वे एक दमदार पहलवान भी थे. अपने जीवन में दारा सिंह ने 500 कुश्तियां लड़ी थी और सभी में उन्हें जीत नसीब हुई थी. वहीं बड़े पर्दे पर भी वे छाए रहे. अब उनके जीवन को बड़े पर्दे पर उतारने का काम चल रहा है. इसकी जिम्मेदारी उनके बेटे और एक्टर विंदु दारा सिंह ने ली है.