रेवाड़ी में मेले में बड़ा हादसा, हुड्डा ग्राउंड में चल रहे लंदन ब्रिज फ़नफेयर मेले का झूला टूटा
रेवाड़ी (राजेश शर्मा)।रेवाड़ी के हुड्डा ग्राउंड में चल रहे लंदन ब्रिज फन फेयर मेले में उस वक्त अफरातफरी मच गई। जब बड़ा झूला टूट कर नीचे गिर गया। झूले के टूटते ही मेले में भगदड़ मच गई।
Watch Video
जिला सचिवालय के पीछे हुड्डा ग्राउंड में चल रहे लंदन ब्रिज फन फेयर मेले में आज अचानक चलता झूला टूट कर नीचे गिर गया। झूले के गिरते ही मेले में अफरा-तफरी मच गई। झूला टूटने के कारण तीन लोग उसमें गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें वहां मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। वहीं घायल के परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और कहा की प्रशासन की तरफ से ना तो कोई एंबुलेंस वहाँ मौजूद थी और ना ही मेले में खामियों को पहले देखा गया। फिलहाल इस मेले को बंद करवा दिया गया है।
वही इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि फन फेयर मेले में झूला टूटने की घटना हुई है जिसमें 3 लोग घायल है फिलहाल जांच की जा रही है और जांच में जो कि आरोपी पाया जाएगा उस पर कार्यवाही की जाएगी।