आज की ख़बरदेश विदेश

विस्फोटकों के साथ छह नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों की संयुक्त पार्टी ने नडपल्ली के जंगल से छह नक्सलियों को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत उसूर थाना, कोबरा व सीआरपीएफ की साझा टीम एरिया डॉमिनेशन पर गलगम, नडपल्ली व फूटापल्ली की ओर निकली हुई थी। अभियान के दौरान नडपल्ली और फुटापल्ली के जंगल से छह नक्सली जन मिलिशिया सदस्यों को कल विस्फोटक, प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री व नक्सली साहित्य के साथ पकड़ा गया। इनमें लक्ष्मण दूधी (21), देवा सोढ़ी (37), नर्सिम्मा सुन्कर उर्फ नरसिम्हा शंकर (42), मोहनराव आउल (29) , नागराज शुकर (25) एवं गोपाल सुंकर (28) शामिल है। पकड़े गए नक्सलियों के विरुद्ध थाना उसूर में वैधानिक कार्यवाही के बाद कल न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है

यह भी पढ़ें ...  चर्चित KULHAD PIZZA COUPLE की कार पर हमला, LIVE आकर बताई आपबीती
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button