Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को लेकर एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। खबर है कि, दिल्ली सीएम हाउस में स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की गई है। कहा जा रहा है कि, केजरीवाल के निजी स्टाफ ने स्वाति के साथ मारपीट की।
वहीं इस दौरान केजरीवाल आवास पर ही मौजूद थे। हालांकि, मारपीट की घटना को लेकर अभी तक स्वाति मालीवाल या अरविंद केजरीवाल की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है। जबकि मीडिया और सोशल मीडिया में स्वाति मालीवाल के साथ सीएम हाउस में मारपीट की खबरें तेजी से चल रहीं हैं। फिलहाल घटना की पूरी स्थिति अभी जांच का विषय बनी हुई है।