नई दिल्ली। सोने की कीमतों में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव गुरुवार को 1,580 रुपए गिरकर 76,556 रुपए पर आ गया।
इससे पहले इसके दाम 78,136 रुपए प्रति दस ग्राम थे। वहीं, चांदी की कीमत में भी गिरावट रही। यह 2,748 रुपए गिरकर 90,153 रुपए प्रति किलो हो गई। गौर हो कि 23 अक्तूबर को चांदी ने 99,151 रुपए और 30 को सोने ने 79,681 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।