दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की घटना लगातार चर्चा में बनी हुई है। लोग इस बात से हैरान हैं कि, दिल्ली सीएम हाउस में स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी की गई। हालांकि, अभी तक इस पूरी घटना पर स्वाति मालीवाल के साथ-साथ केजरीवाल या आम आदमी पार्टी के किसी नेता का बयान सामने नहीं आया था। लेकिन अब आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पूरी घटना स्पष्ट कर दी है।
संजय सिंह ने बताया है कि, दिल्ली सीएम हाउस में स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी की घटना सच है। संजय सिंह का कहना है कि, केजरीवाल ने घटना का संज्ञान लिया है और इसमें उचित कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि, संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। संजय सिंह ने केजरीवाल के पीए विभव कुमार का भी नाम खुलकर लिया है। संजय सिंह ने कहा कि, हम ऐसे लोगों का समर्थन नहीं करते हैं।
केजरीवाल करेंगे सख्त कार्रवाई
संजय सिंह ने कहा- कल एक बेहद निंदनीय घटना घटी है। कल सुबह अरविंद केजरीवाल के आवास पर स्वाति मालीवाल मुलाकात करने पहुंची थीं। वह ड्राइंग रूम में इंतज़ार कर रही थी कि तभी अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार वहां आए और उन्होंने स्वाति मालिवाल के साथ बेहद बदतमीज़ी की और अभद्रता की. जिसके बाद इस पूरे मामले की जानकारी स्वाति मालीवाल ने 112 नंबर पर कॉल कर दिल्ली पुलिस को दी।