Rohita Rewri Joins BJP: एक तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ नेता पार्टी बदलने में लगे हुए हैं। दरअसल, हरियाणा में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। यहां पानीपत शहर से पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी ने बीजेपी से इस्तीफा देते हुए कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली है।
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक स्थित अपने निवास पर रोहिता रेवड़ी की कांग्रेस में जॉइनिंग कराई। इस मौके पर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान की भी मुख्यता मौजूदगी रही। उदयभान ने पार्टी का पटका पहनाकर रोहिता रेवड़ी का कांग्रेस में स्वागत किया। रोहिता रेवड़ी के साथ उनके परिवार ने भी कांग्रेस का दामन थामा है।
रोहिता रेवड़ी ने बीजेपी से क्यों दिया इस्तीफा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहिता रेवड़ी को बीजेपी में वो सम्मान नहीं मिल रहा था। जो उन्हें मिलना चाहिए था। उन्हें लगातार नजरंदाज किया जा रहा था। जहां इसी नाराजगी की वजह से उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस में जॉइनिंग कर ली।