हाथरस भगदड़ के पीड़ित परिवारों से मिले राहुल गांधी;

हाथरस भगदड़ कांड (Hathras Stampede) ने पूरे देश में खलबली पैदा कर दी है। यहां 2 जुलाई को ‘नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा’ के सत्संग (Hathras Bhole Baba Satsang) के दौरान ऐसी भगदड़ मची कि 121 लोग काल के गाल में समा गए। वहीं अभी कई लोग घायल हैं और जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। पीड़ित परिवारों में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं इस बीच कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हाथरस भगदड़ के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की है।
राहुल गांधी शुक्रवार सुबह 5 के करीब ही दिल्ली से अलीगढ़ और हाथरस के लिए रवाना हो गए थे। सबसे पहले राहुल गांधी अलीगढ़ पहुंचे और यहां हाथरस भगदड़ के पीड़ित परिवारों के घरों पर पहुंचकर उनका दुख बांटा। वहीं अलीगढ़ के बाद राहुल गांधी हाथरस के लिए रवाना हुए और यहां भी पीड़ित परिवारों के घरों में जाकर उनसे मुलाक़ात की। उनके दुख को सुना। उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान पीड़ित परिवारों के परिजन राहुल गांधी से लिपटकर रोए भी। इस दौरान राहुल गांधी भी काफी भावुक हो गए।