पंजाब

पंजाब में BJP को झटका; अब इस नेता ने AAP का दामन थामा

Punjab BJP Leader Joins AAP: लोकसभा चुनाव-2024 के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है लेकिन इस बीच भी नेता अपना पाला बदलने से पीछे नहीं हट रहे हैं। लगातार नेताओं का दूसरी पार्टी में जाना जारी है। जहां इसी कड़ी में अब पंजाब में बीजेपी को झटका लगा है। यहां जालंधर के चर्चित नेता और बीजेपी एससी मोर्चा के उपाध्यक्ष रॉबिन सांपला ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। अहम बात यह है कि, चंडीगढ़ में खुद सीएम भगवंत मान ने रॉबिन सांपला की आप में जॉइनिंग कराई। इस दौरान जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा की भी मौके पर मौजूदगी रही।

 

इस नाराजगी के चलते छोड़ी भाजपा

आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद रॉबिन सांपला ने कहा कि, पंजाब में आप बहुत अच्छा काम कर रही है। यह पार्टी कार्यकर्ताओं और गरीबों व दलितों की पार्टी है। लेकिन दूसरी तरफ बीजेपी में सालों-साल रहने के बावजूद कार्यकर्ताओं की कोई कदर नहीं है। जबकि आम आदमी पार्टी हर इंसान और हर वर्ग की सुनवाई कर रही है। इसीलिए मैंने बीजेपी को अलविदा कह दिया है और आप में शामिल हो गया हूं। अब मैं आम आदमी पार्टी में पूरी ज़िम्मेदारी के साथ काम करूंगा और मेरी यह कोशिश रहेगी कि हमारी पार्टी पंजाब में सभी 13 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करे.

यह भी पढ़ें ...  2024-25 का बजट प्रगतिशील, ख़ुशहाल और रंगीले पंजाब के निर्माण में बेमिसाल भूमिका निभाएगा - मुख्यमंत्री

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button