मोहाली
पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन सण् हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि धान के सीजन 2024-25 के दौरान पंजाब राज्य की मंडियों में से धान की खरीद के कार्यों को सुचारु ढंग चलाया गया। किसानोंए आढ़तियों, मजदूरों व व्यापारियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया और उन्हें पेश आने वाली समस्याओं का समाधान भी साथ ही किया गया। उन्होंने बताया कि इस बार राज्य की मंडियों में से सरकारी एजेंसियों और व्यापारियों की ओर से 173.53 लाख मीट्रिक टन धान की फसल की खरीद की गई है। उन्होंने बताया कि पनग्रेन द्वारा 7128472 मीट्रिक टन, एफसीआई द्वारा 147397 मीट्रिक टनए मार्कफेड द्वारा 4412245 मीट्रिक टनए पनसप द्वारा 3659472 मीट्रिक टन वेयर हाउस द्वारा 1964134 मीट्रिक टन और व्यापारियों द्वारा 41216 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई। उन्होंने बताया कि लुधियाना में सबसे अधिक 1649151 मीट्रिक टन, दूसरे नंबर पर बठिंडा में 1361468 मीट्रिक टन और तीसरे नंबर पर संगरूर में 1334613 मीट्रिक टन धान की फसल की खरीद हुई है।
बरसट ने बताया कि पंजाब राज्य की मंडियों में खरीद प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही पंजाब सरकार और पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा सभी व्यवस्था कर ली गई थी। इसके तहत पीने योग्य साफ पानी, बिजली की लाइटें, साफ-सफाई शौचालय, छाया और मंडी बोर्ड के मुख्य दफ्तर में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई थी, ताकि किसान बिना किसी परेशानी के अपनी फसल बेच सकें। इसके अतिरिक्त पंजाब मंडी बोर्ड की ओर से अधिकारियों की टीमें बनाकर मंडियों में खरीद कार्यों की चैकिंग भी की गई। मंडियों में फसल लेकर आने वाले किसानों, आढ़तियों, मजदूरों, व्यापारियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी गई। पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन ने सीजन के दौरान धान के खरीद कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से ईमानदारी और लगन से अपनी ड्यूटी निभाने की सराहना की।