पंजाब

संगरूर के मेरीटोरियल स्कूल के 40 बच्चे अचानक हुए बीमार, सिविल अस्पताल में हुए दाखिल

संगरूर के घबरा में स्थित मेरीटोरियल स्कूल के बच्चे अचानक बीमार हुए हैं। जानकारी के अनुसार, परिवार वालों का आरोप है कि कुछ दिनों से बच्चों को सही खाना नहीं दिया जा रहा था, जिसकी वजह से बचे बीमार हुए हैं।

 

 

 

बता दें, संगरूर के सिविल अस्पताल में लगभग 40 बच्चे दाखिल हुए हैं। SMO कृपाल सिंह ने कहा कि हमारे पास मेरीटोरियल स्कूल के बच्चे आए हैं, जिनका पेट दर्द और उल्टी की शिकायत है। उनका इलाज किया जा रहा है।जिनको एक जैसे ही प्रॉब्लम है. उनके ब्लड टेस्ट किया जा रहे हैं। रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा की बच्चों को किस वजह से उल्टी और पेट दर्द हो रहा है।

 

 

जो बच्चे मेरिट में आते हैं उन बच्चों को मेरीटोरियल स्कूल में पढ़ाई करवाई जाती है और वही हॉस्टल की व्यवस्था होती है। परिवार वालों ने आरोप लगाया के बच्चों को सही खाना नहीं दिया जा रहा जिसके कारण बच्चे बीमार हुए हैं।फिलहाल ये जानकारी सामने आ रही है कि 16 बच्चों को डिसचार्ज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें ...  मुख्यमंत्री द्वारा चार शहीद सैनिकों के परिवार के एक मैंबर को सरकारी नौकरी और एक्स-ग्रेशिया के तौर पर एक करोड़ रुपए देने का ऐलान
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button