नई दिल्ली। वनप्लस ने अपने फ्लैगशिप फोन Oneplus 13 को चीन में लांच कर दिया है। फोन में 24जीबी तक रैम और 6000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी इस बार के फोन में कई अपग्रेड और खूबियां लेकर आईं हैं। इस फोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट और रीडिजाइंड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। वनप्लस 13 की कीमत वनप्लस 12 के मुकाबले थोड़ी ज्यादा है। इस नए फोन के 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत RMB 4,499 (Rs. 53,200) रुपए है। टॉप वेरिएंट 24GB/1TB RMB 5,999 (Rs. 70,900) रुपए में चाइना में खरीदा जा सकता है। 12GB/512GB को कंपनी RMB 4,899 (Rs. 57,900) में लेकर आई है। वहीं, 16GB/512GB वेरिएंट को RMB 5,299 (Rs. 62,600) में चीन में मिलेगा।
बता दें कि दें कि वनप्लस 12 की शुरुआती कीमत RMB 4,299 (50,700 रुपए) थी। इस फोन में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। जल्दी ही इसके ग्लोबल मार्केट में लांच होने की उम्मीद है। फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के पिछले हिस्से पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए गए है। इसका मेन कैमरा 50MP का LYT808 सेंसर, दूसरा 50MP का JN5 सेंसर और तीसरा एक पेरिस्कोप सेंसर दिया गया। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32MP कैमरा दिया गया है।
OnePlus 13 में 6000mAh की जंबो बैटरी दी गई है, जो 100 वॉट की वायर्ड और 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इसमें IP68/IP69 की रेटिंग भी मिलेगी, जो फोन को पानी और धूल की समस्याओं से पूरी तरह से सुरक्षित रखने में सक्षम होगी। वनप्लस 13 50W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। वहीं OS की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर एंड्रॉयड 15 पर आधारित OxygenOS 15 दिया गया है।