
अमृतसर
गुरु नगरी अमृतसर के सुल्तान रोड स्थित टाहलीवाला चौक में एक निर्माणाधीन मकान में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां एक नए बन रहे मकान की तीसरी मंजिल का लेंटल अचानक धड़ाम कर गिर गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के समय मकान में काम चल रहा था और कई मजदूर मौके पर मौजूद थे। लेंटल गिरने के दौरान नीचे एक मिस्त्री और एक मजदूर मलबे में दब गए। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने साहस दिखाते हुए राहत कार्य शुरू किया। इलाके के निवासियों की सूझबूझ और हिम्मत की बदौलत दोनों घायलों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया, जिससे उनकी जान बच सकी। जानकारी के अनुसार मकान की तीसरी और चौथी मंजिल का निर्माण कार्य चल रहा था। बताया जा रहा है कि लेंटल डालने या निर्माण सामग्री की कमजोरी के कारण यह हादसा हुआ, हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ इक_ा हो गई और कुछ समय के लिए पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना रहा। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने एहतियातन आसपास के क्षेत्र को खाली करवाया और किसी भी संभावित खतरे को टालने के लिए निर्माण कार्य तुरंत रुकवा दिया गया। प्रशासन द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है और लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714