पंजाब के मोहाली स्थित जीरकपुर में धुंध की वजह से स्विफ्ट कार बेकाबू होकर सुखना चो में गिर गई। कार चो में उल्टी होकर गिरी। हालांकि कार चालक का बचाव हो गया। वहां से गुजरने वाले लोगों ने कार सवार को चो से निकाला। चो का गंदा पानी कार में भर गया।
बता दें कि कार ड्राइवर किसी काम से चंडीगढ़ जा रहा था। वहीं पुल की रेलिंग टूटी हुई थी। धुंध के कारम विजिबिलटी नहीं थी। ऐसे में कार सीधा सुखना चो में गिर गई। इसके बाद काफी मुशकत के बाद निकाला गया।