ठंड के चलते चंडीगढ़ प्रशासन ने किया छुट्टियों का ऐलान,20 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
चंडीगढ़ में पड़ रही कड़ाके की ठंड और कोहरे को देखते हुए चंडीगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं। अब कक्षा पहली से लेकर 8वीं तक के स्कूल 20 जनवरी तक बंद रहेंगे। हालांकि तब तक स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित कर सकेंगे। इस संबंधी आदेश जारी किए गए हैं, जबकि 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स को पहले की तरह नियमित स्कूल आना होगा।
School Opening Schedule and timing in UT Chandigarh uptill 20th Jan 2024 pic.twitter.com/JxmUGbWbvc
— Department of School Education, Chandigarh (@SchoolEduChd) January 13, 2024
चंड़ीगढ़ के अलावा भी कई अन्य राज्यों में भी ठंड की वजह से स्कूलों को बंद कर दिया गया है। ठंड का सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों को झेलना पड़ता है। ऐसे में चंडीगढ़ प्रशासन ने 20 जनवरी तक कक्षा एक से लेकर कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टी कर दी है। इस दौरान ऑनलाइन मोड पर क्लास चलती रहेंगी। वहीं 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए सुबह 9:30 बजे से 4:00 बजे तक स्कूल खुले रहेंगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस साल बहुत ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कोहरा इतना ज्यादा है कि कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। यहां सड़कों पर वाहन भी रेंगकर चल रहे हैं।