कोरोना के नए सब वैरिएंट JN.1 ने डराया,पचंकूला स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
पंचकूला (उमंग श्योराण)।केरल में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के सब वैरिएंट जोएन-1 आने के बाद हरियाणा सहित पचंकूला स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया गया है।
पंचकूला नागरिक अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक पंचकूला जिले में इस वेरिएंट का कोई केस नहीं आया है।
उन्होंने बताया कि लोगों को पैनिक नहीं होना चाहिए।
शहर के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में तैयारी पूरी कर ली गई है।
Video देखे
उन्होंने पंचकूलावासियों को कोविड नियमों की पालना करने की एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि अगर किसी को खांसी, बुखार, जुकाम लगातार आ रहा है तो आरटी- पीसीआर टेस्ट करवाएं।
उन्होंने बताया कि अगर भीड़ भाड़ वाले एरिया में लोग जाएं तो मास्क जरूर लगाएं।
अगर किसी को खांसी, बुखार के लक्षण हैं तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं और मर्ज का इलाज करवाएं।
उन्होंने बताया कि कोविड को लेकर अस्पतालों में बेड, दवाई और वार्ड का इंतजाम किया गया है।
ऑक्सीजन भी हमारे पास पर्याप्त मात्रा में सिविल अस्पताल में उपलब्ध है।
इसके लिए सभी डॉक्टरों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वह अगर मरीजों को जरूरत है तो कोविड का टेस्ट जरूर लिखें।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सारे डॉक्टर को एक्टिव किया गया है।
सरकारी अस्पतालों के साथ प्राइवेट अस्पताल भी कोविड से बचाव के नियमों का पालन करेंगे।
अस्पताल में सभी दवाएं, टेस्टिंग किट और ऑक्सीजन की व्यवस्था को पूरा रखने के लिए निर्देश दिया गया है।