Dunki Drop 3: शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ का दूसरा गाना ‘निकले थे कभी हम घर से’ हुआ रिलीज
शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ (Dunki ) का नया गाना ‘निकले थे कभी हम घर से’ (Nikle The Kabhi Hum Ghar Se) शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को सुनकर आप इमोशनल हो जाएंगे। गाना ‘निकले थे कभी हम घर से'(Nikle The Kabhi Hum Ghar Se) को जावेद अख्तर ने लिखा है और सोनू निगम ने गाया था। शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी'(Dunki) का नया गाना ‘निकले थे कभी हम घर से’ लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म ‘डंकी’ (Dunki ) का नया गाना शेयर किया है
आज ऐसे ही दिल में आया ये गाना तो आपके साथ शेयर कर रहा हूँ। राजू और सोनू नाम से ही लगते हैं अपने ही कोई होंगे। और ये गाना जो दोनों ने बनाया है, ये भी अपनों का है। अपने घर वालों का है… अपनी मिट्टी का है… अपने देश की बाहों में सुकून मिलने का है।
हम सब कभी ना कभी अपने घर से……— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 1, 2023
खबरों के मुताबिक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) दिसंबर की मच-अवेटेड फिल्मों में से एक है। इस फिल्म को 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है। शाहरुख खान की इस फिल्म की हर एक अपडेट के लिए फैंस उत्साहित नजर आते हैं। अब शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी'(Dunki ) का नया अपडेट सामने आया है। मेकर्स ने ‘डंकी ड्रॉप 3′(Dunki Drop 3) रिलीज किया गया है। शाहरुख खान और तापसी पन्नू की फिल्म का नया गाना रिलीज किया गया है जो लोगों के ध्यान खींच रहा है। फिल्म का दूसरा गाना ‘निकले थे कभी हम घर से’ (Nikle The Kabhi Hum Ghar Se) इमोशनल है और आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।