चंडीगढ़ के नजदीक मोहाली जिले के जीरकपुर स्थित पीर मुछल्ला में पुलिस और गैंगस्टर में करीब 2 घंटे मुठभेड़ चली। इस दौरान पुलिस ने आस-पास का पूरा एरिया सील कर दिया था | गैंगस्टर की पहचान युवराज सिंह उर्फ जोरा के रूप में हुई है। गैंगस्टर युवराज सिंह उर्फ जोरा हाल ही में फगवाड़ा में शहीद हुए कांस्टेबल कुलदीप सिंह बाजवा की गोली मारकर हत्या करने में शामिल था। जोरा 9 जनवरी को फिल्लौर से फरार हो गया था।
बताया जा रहा है कि मृतक गैंगस्टर जोरा के साथ एक और साथी था, जिसके बारे में अभी पुलिस ने पुष्टि नहीं की है। मौके से मिली जानकारी के मुताबिक करीब दो घंटे तक पुलिस के साथ मुठभेड़ चली। पुलिस ने इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया था।