हरियाणा के नारनौल शहर के हुडा सेक्टर में मंगलवार शाम अचानक हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करवाई गई। यह देख किसी अनहोनी घटना के अंदेशे से लोग उस तरफ दौड़े। जब पता चला कि मौसम खराब होने की वजह से हेलीकाप्टर को मजबूरी में यहां लैंड करवाना पड़ा तो लोगों ने राहत की सांस ली। इसके बाद धीरे धीरे कर वहां लोगों का हुजूम लग गया और सेल्फी लेने का सिलसिला आरंभ हो गया।
बताया जा रहा है कि हुडा सेक्टर में उतारने से पहले इस हेलीकॉप्टर को पहले गांव लहरोदा में उतारने का प्रयास किया लेकिन लैंडिंग नहीं हो पाई। उसके बाद नसीबपुर एक मार्बल हाउस के पास उतारने का प्रयास किया, वहां भी बात नहीं बनी। आखिरकार मौसम खराब ज्यादा होता देख पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए जान जोखिम में डालते हुए हेलीकॉप्टर का हुडा सेक्टर में लैंडिंग करवा दी। वहीं लेडिंग के 10-15 मिनट बाद फिर से हेलीकाप्टर ने उड़ान भर ली। यह हेलीकाप्टर चंडीगढ़ से चला था और जयपुर के शाहपुरा जाना है।