पंजाब कैबिनेट बैठक का अहम फैसला; बजट सत्र 1 मार्च से 15 मार्च तक चलेगा
पंजाब बजट 2024
किसान आंदोलन के बीच पंजाब सरकार के बजट को लेकर आज कैबिनेट बैठक हुई . बैठक में सरकार ने कई अहम फैसले लिये. बैठक में किसान आंदोलन को लेकर भी अहम चर्चा हुई. इसके साथ ही इस बैठक में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर माननीय सरकार द्वारा कई जनकल्याणकारी प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई.
वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया है कि विधानसभा का बजट सत्र 1 मार्च से 15 मार्च तक चलेगा. 1 मार्च को राज्यपाल का अभिभाषण होगा. इसके बाद 5 मार्च को विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री ने साफ किया कि पंजाब का पूरा बजट पेश किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि जब तीन कानून लाए गए तो अकाली दल केंद्र सरकार में भागीदार था और इन्हें पारित करने वाली कैबिनेट का भी हिस्सा था. आम आदमी पार्टी ने किसानों का समर्थन किया. दिल्ली सरकार की ओर से वहां कई सुविधाएं मुहैया करायी गयीं. सांसद भगवंत मान ने प्रधानमंत्री को घेरा. लेकिन शिरोमणि अकाली दल कितना किसान समर्थक है, इसका खुलासा तब हुआ जब हरसिमरत कौर बादल ने कैबिनेट में तीनों कानूनों को मंजूरी दे दी.