कटरीना कैफ (Katrina Kaif) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में कैटरीना किसी ब्रांड के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं. कैट ने इवेंट में पिंक कलर का सूट पहना हुआ था और बार-बार दुपट्टे से पेट को ढकते हुए नजर आ रही हैं . इससे पहले भी जब रूमर्स फैले थे तो एक्ट्रेस खूब इवेंट्स में भी दिखाई दी थीं लेकिन इस बार कैटरीना कहीं भी किसी इवेंट में नजर नहीं आ रहीं. इस वायरल वीडियो को लेकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वह प्रेग्नेंट हैं.
बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने दिसंबर 2021 में शादी रचाई थी. कपल की शादी के बाद कई बार इनके पैरेंट्स बनने की अटकलें लगाई गई. कई मीडिया रिपोर्ट्स में यहां तक दावा किया गया कि कैटरीना प्रेग्नेंट हैं. हालांकि वे सभी दावे बेकार साबित हुए. हालांकि इन्हीं सब के बीच कैट एक बार अपनी प्रेग्नेंसी अटकलों को लेकर खबरों में हैं. वहीं कैट काफी दिनों से लाइमलाइट से दूर हैं. हालांकि वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जरूर रूबरू हो होती रहती हैं.