जानिए बुद्धिमान बंदर का 1700 साल पुराना राज, क्यों दी गई थी बलि?
दक्षिण अमेरिका में मेक्सिको के तियोतिहुआकन में खुदाई के दौरान 1700 साल पुराना एक बुद्धिमान बंदर(स्पाइडर मंकी) का कंकाल मिला है। यह एक मादा थी। शोध से पता चला है कि बुद्धिमान बंदर को उस समय दक्षिणी अमेरिकी महाद्वीप की दो प्रमुख ताकतों के बीच राजनयिक संबंधों को मजबूत करने के लिए उपहार के तौर पर दिया गया था। बताते हैं कि बाद में इसकी बलि दे दी गई थी। इस पूर्ण कंकाल से पता चलता है कि प्री-हिस्पैनिक मेक्सिको के समय दो प्राचीन शक्तियों तियोतिहुआकन और माया के बीच सामाजिक-राजनीतिक संबंध कैसे हुआ करते थे। सवाल यह भी है कि ऐसा क्या हुआ कि इस बुद्धिमान बंदर की बलि दे दी गई?
शोधकर्ताओं की टीम 2015 से तियोतिहुआकन (मेक्सिको) के प्लाजा ऑफ कॉलम्स कॉम्प्लेक्स में खुदाई कर रही थी। बुद्धिमान बंदर(स्पाइडर मंकी) के इस साक्ष्य से Teotihuacán और माया के बीच गिफ्ट डिप्लोमेसी के साथ ही सदियों पहले बुद्धिमान बंदर को बंधक बनाकर रखने की पुख्ता जानकारी मिलती है। इसकी विस्तार से जानकारी जर्नल PNAS में प्रकाशित की गई है। इसकी तुलना चीन की पांडा कूटनीति से की जा रही है।
ये भी पढ़ें :यहां इसलिए लाखों रूपये देकर बीवी खरीदते हैं लोग – Video