राज्य

AAP से रिश्तों का एलजी ने शायराना अंदाज में दिया जवाब

नई दिल्ली, 17 गुरुवार मार्च 2023: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के बीच जुबानी जंग की बात कोई नई नहीं है। शुक्रवार को भी ऐसा ही कुछ हुआ। आज दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र का आगाज हुआ। अभिभाषण के बाद एलजी पत्रकारों के बीच थे। एक ओर तो विधानसभा के अंदर उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और बाहर आकर उन्होंने सीएम केजरीवाल के सामने ही शायराना अंदाज में निशाना साध दिया। इस पर मुख्यमंत्री का भी जवाब आ गया।

एलजी ने विधानसभा से निकलते हुए पत्रकारों से बात की। यहां उन्होंने भाषा की मर्यादा पर बात की और कहा, इसमें कोई शक नहीं है कि पिछले कुछ दिनों में बोलने की जो मर्यादा होती है वो टूटी है। आगे उन्होंने शायराना अंदाज में कहा, ‘रोज गिराती है पत्ते मेरे, फिर भी हवाओं से टूटते नहीं रिश्ते मेरे।’ एलजी का यह शायराना अंदाज देख वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े।

यह भी पढ़ें ...  संसद में 80 युवाओं से मिले पीएम मोदी, ऐतिहासिक शख्सियतों की जीवनी पढ़ने की सलाह

इस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी जवाब दिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के बयान पर कहा, मैं समझता हूं यह छोटी बातें हैं। जनतंत्र की इज्जत करनी चाहिए। दो करोड़ लोगों ने अगर किसी सरकार को चुन कर भेजा है तो उस सरकार को काम करने देना चाहिए। उस सरकार को अगर आप काम नहीं करने देंगे, तरह-तरह की अड़चनें लगाएंगे तो यह सही नहीं है।

इसके साथ ही उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भाजपा विधायकों के हंगामे पर केजरीवाल बोले, यह सही नहीं है, क्योंकि हम लोग देख रहे थे कि नियम के मुताबिक एलजी के भाषण के दौरान डिस्टरबेंस करना एक तरह से मर्यादा के खिलाफ है। एक तरह से सदन की अवमानना है। तो इसके ऊपर अभी एक प्रस्ताव पूरे सदन ने पास किया है कि इस पूरे मामले को उचित कमेटी को भेजा जाएगा कि एलजी के भाषण के दौरान इस तरह से डिस्टरबेंस नहीं करना चाहिए था।

यह भी पढ़ें ...  UP : कबाड़ नीति 1 अप्रैल से लागू, 22 रुपये किलो के हिसाब से बिकेगा 15 साल पुराना वाहन. प्रस्ताव शासन के पास

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button